चंदौली पुलिस के भ्रष्टाचार की लिस्ट इस समय उत्तर प्रदेश में मचा रही हड़कंप

चंदौली पुलिस के भ्रष्टाचार की लिस्ट इस समय उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में तूफान मचा रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में होने वाले विभिन्न अवैध धंधों से लगायत रेलवे, कोयला व शराब कारोबारियों का भी नाम इसमें शामिल है। लिस्ट में केवल पीडीडीयू नगर के मुगलसराय कोतवाली में प्रतिमाह 35 लाख रुपये वसूली करने का जिक्र है।

इसमें केवल गांजा की बिक्री से 25 लाख रुपये लेने की बात कही गई है। सूची जब ट्विटर व फेसबुक पर सूची पोस्ट वायरल हुई तो चर्चाआें का बाजार गर्म हो गया।

इस बाबत आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने मामले को संज्ञान में लिया। इसके बाद उन्होंने आईजी रेंज वाराणसी, एडीजी जोन वाराणसी व यूपी पुलिस के ट्वीटर पर टैग कर मामले की जानकारी दी। इसके बाद एडीजी जोन वाराणसी बृज भूषण ने सोशल मीडिया में वायरल प्रकरण की रिपोर्ट एसपी चंदौली से तलब की है। हालांकि एसपी ने इस मामले ने नगर की मैनाताली निवासी रेखा सिंह द्वारा पोस्ट वायरल करने की जानकारी दी है। रेखा पर नगर पालिका की जमीन कब्जा करने का विवाद है। वैसे मामले की तह तक जाने के लिए एसपी ने खुद ही कमान संभाल ली है।

सोशल मीडिया जब पर भ्रष्टाचार की लिस्ट वायरल हुई तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश के आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कड़ा रूख अख्तियार किया। इसके बाद उन्होंने एक एक कर सभी को मामले से अवगत कराया। आईपीएस द्वारा ट्वीटर पर लिस्ट वायरल करने के बाद महकमे में खलबली मच गई। सूची में पांच हजार रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक की वसूली करने का जिक्र है। अब सवाल यह उठता है कि इतने भारी भरकम रकम की वसूली कैसे होती है। वसूली करने के लिए बकायदा कोतवाली के किसी पुलिस कर्मी को जिम्मेदारी सौंपी गई होगी। हालांकि अब पूरे मामला जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। ट्विटर के माध्यम से चंदौली पुलिस ने जांच कराने के साथ अपना जवाब दे दिया है।

LIVE TV