गौवंशों की दर्दनाक सच्चाई! भूख और इलाज के अभाव से दम तोड़ रहें…

REPORT-SHARAD KUMAR SRIVASTAVA

सुल्तानपुर-प्रदेश की योगी सरकार ने सड़को पर खुले आम घूम रहे आवारा पशुओं और खासकर गौवंशो की देखभाल व खानपान के मकसद से प्रदेश के हर जिले में गौ वंश आश्रय स्थल का निर्माण कराया, मकसद था,कि जानवरो का अच्छे ढंग से ख्याल व उनके अच्छे स्वास्थ्य का पर सुल्तानपुर के कादीपुर में बना गौ वंश स्थल अपनी दुर्दशा पर स्वयं आशू बहा रहा है।

यहाँ 70 गौवंश से बनी गौशाला में 200 गौवंश है,जिनके इलाज व अच्छे रखरखाव का दम तो प्रशासन करता है पर सचाई यह है कि गौवंश भूख व इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे है।

कादीपुर विधानसभा क्षेत्र का तववकलपुर नगरा गांव यहाँ पर सुल्तानपुर प्रशासन द्वारा एक गौ वंश आश्रय का निर्माण इस मकसद से करवाया गया कि क्षेत्र में घूम रहे गौ वंश को इस आश्रय स्थल में रखा जाये जिससे यह किसानों की फसलों को नुकसान न पहुँचा पाये, और इनके अच्छे रखरखाव के लिये प्रदेश सरकार हर जिले को एक अच्छी धनराशि भी मुहैया करवाती है कि गौ वंशो को भर पेट चारा व बेहतर इलाज की व्यवस्था रहे पर कादीपुर के इस गौ वंश आश्रय की स्थित यह है कि इसमे गौवंश की लगातार मौते हो रही है।

,जो बची है वह भी गंभीर संक्रामक रोगों से पीड़ित है,चारो तरफ गंदगी की भरमार है,गौवंश की मौत की सूचना पर पहुँचे जिम्मेदार अधिकारी भी मानते है कि गौशाला में जानवरों की संख्या अधिक है और उनके बेहतरी के लिये प्रशासन काम कर रहा है बीमार गौवंश का इलाज करवाया जा रहा है।जिलाधिकारी सी इंदुमती ने इस प्रकरण को गंभीर बताया उन्होंने कहा कि मरे गौवंशो का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा और उनकी मौत का कारण जानने के बाद अगर किसी प्रकार की कोई लापरवाही प्रकाश में आती है तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही निश्चित होगी।

कादीपुर खण्ड विकास अधिकारी आलोक सिंह की माने तो गौवंश आश्रय स्थल के देख रेख की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान व सेकेट्री की रहती है,उनकी माने तो प्रतिदिन वो इस काम मोनिटरिंग करते है।

-लगातार मर रहे गौवंशो के सवाल पर गांव के प्रधान का कहना है गौवंशो के देखरेख के लिये जिन व्यक्तियों को रखा गया था उन्हें कई महीनों से पैसा नही मिला जिसके चलते अब वो देखरेख करने नही आते।

जानिए डायबिटीज वाले मरीजों को हर रोज खाना चाहिए ये चीज , जल्द मिलेगा आराम… 

इस तरह लगातार हो रही गौवंशो की मौतों ने जिला प्रशासन के कार्यो पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है कि आखिर कार प्रदेश की योगी सरकार गौवंशो की बेहतरी के लिये हर साल एक बड़ा बजट लेकर आती है,उसके बाद भी गौवंश लगातार मर रहे है फिर लाजमी है कि गौवंशो के लिये आये बजट का बंदरबाट हो रहा है।

LIVE TV