गोवा में प्रियंका ने की आदिवासी समाज की महिलाओं से मुलाक़ात, कहा- महिलाओं को मिलेगा उनका हक

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को गोवा पहुंची। यहां उन्होंने दक्षिण गोवा के मोरपीरला गांव में आदिवासी समाज की महिलाओं के साथ मुलाक़ात की। मुलाकात कर प्रियंका गांधी ने कहा, अगर यहां हमारी सरकार बने तो हम पूरी तरह से जनता की सेवा में लगेंगे। भाजपा की सरकार ने यहां के संसाधनों का शोषण किया है। आज की सरकार जनता के लिए काम नहीं करती है, वह अपने गिने-चुने उद्योगपती दोस्तों के लिए काम करती हैं।

प्रियंका गांधी ने कहा, जो-जो बात आपने उठाई हैं, जो आपकी समस्याएं हैं, इनका समाधान क्या है? इनका समाधान ये है कि जो सरकार आएगी उसे आपके लिए काम करना पड़ेगा, लेकिन आजकल गोवा में जो सरकार है वो ऐसी सरकार नहीं है जो जनता के लिए काम कर रही है। आपने रोजगार की बात की, तो मैं आपको बता दूं कि जब मैं यहां आ रही थी और नेताओं से बात कर रही थी तब वो मुझे बता रहे थे कि जो सरकारी नौकरियां मिलेंगी, उसमें से 30% महिलाओं को ही मिलेंगी। जब सरकार जनता से पूछती है, समझती है कि जनता की क्या समस्याएं हैं, उसे सुलझाने का काम करती है तभी जनता आगे बढती है और जनता का विकास होता है।

LIVE TV