मोदी की रैली से पहले हुई योगी की ‘ताजपोशी’

गोरखपुर में मोदीगोरखपुर। आज यूपी के गोरखपुर में पीएम नरेंद्र मोदी रैली करेंगे। यहीं से राज्य में होने वाले 2017 विधानसभा चुनाव का बिगुल भी फूकेंगे। लेकिन गोरखपुर में मोदी की रैली से पहले प्रदेश में पार्टी के बड़े चेहरों में शुमार सांसद योगी आदित्यनाथ को उनके चहेतों ने बतौर मुख्यमंत्री पेश किया है।

दरअसल बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा गोरखपुर ने आज यानि 22 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली रैली के पहले एक बार फिर पोस्टर जारी किया। पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाणक्य तो वहीं सांसद योगी आदित्यनाथ को यूपी का बादशाह बताया गया है।

गोरखपुर में मोदी की रैली

गोरखपुर में मोदी की रैली से पहले बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से एक पोस्टर कार्यकर्ताओं ने जारी किया। पोस्टर में देश का चाणक्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और सिंहासन पर भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ को बैठे दिखाया गया है।

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लगातार योगी आदित्यनाथ को सीएम उम्मीदवार बनाने की मांग उठती रही है। इस पोस्टर में भी एक स्लोगन कि ‘देश में मोदी प्रदेश में योगी’ ।

इस संबंध में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इरफान अहमद का कहना है कि जिस तरह मोदी देश का विकास कर रहे हैं, वो चाणक्य के रूप में उभरकर सामने आए हैं। उसी तरह प्रदेश की जनता चाहती है कि योगी आदित्यनाथ सूबे के मुख्यमंत्री बनकर प्रदेश का विकास करें।

LIVE TV