गोरखपुर में कोरोना संक्रमित छह लोगों की हुई मौत, 212 नए लोग हुए संक्रमित

गोरखपुर में शनिवार को छह कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इसमें गोरखपुर व कुशीनगर के दो-दो तथा बस्ती व संत कबीर नगर के एक-एक मरीज थे। पोर्टल पर कोई मौत अपलोड न होने से स्वास्थ्य विभाग ने मौतों संख्या शून्य जारी की है। शनिवार को कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 792 निगेटव व 212 की रिपोर्ट पॉजिटव आई। इसमें 104 शहर के और गोरखनाथ तथा कैंट थाना क्षेत्र के सर्वाधिक 23-23 मरीज हैं। जिले में अब संक्रमितों की कुल संख्या 13912 हो गई है। 165 की मौत हो चुकी है। 12140 स्वस्थ हो चुके हैं। 1563 सक्रिय रोगी हैं। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की।

इनकी हुई मौत

शहर के हिंदी बाजार निवासी 67 वर्षीय गीता रानी व गुलरिहा के कमलानगर निवासी 65 वर्षीय कमलचंद पांडेय बाबा राघव दास बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे। दोनों की क्रमश: शुक्रवार व शनिवार को मौत हो गई। कुशीनगर के सेमरा धूसी निवासी रामबृज प्रजापति ने शुक्रवार व फाजिल नगर निवासी 65 वर्षीय रमाशंकर गुप्ता ने शनिवार को अंतिम सांस ली। बस्ती के गंगापुर निवासी 40 वर्षीय रंजना पांडेय की शुक्रवार व संत कबीर नगर के शिवबखरी निवासी 64 वर्षीय गंगोत्री देवी की शनिवार को मौत हो गई।

इन क्षेत्रों में मिले संक्रमित

सं‌क्रमितों में बीआरडी मेडिकल कॉलेज व निजी अस्पताल के एक-एक डॉक्टर समेत, कमिश्नर व जीडीए कार्यालय के कर्मी, सांसद रवि किशन के कार्यालय के दो सहयोगी शामिल हैं। रेलवे और बिछिया कॉलोनी के कई लोग संक्रमित मिले हैं। सहारा एस्टेट व बरगदवां में एक-एक परिवार में चार-चार, इस्मालपुर व दिग्विजय नगर में दो-दो लोग पॉजिटिव आए हैं।

इस माह 60 हजार से ज्यादा लोगों की हुई जांच

सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि एक सितंबर से 16 सितंबर के बीच इस माह 60 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। रोजाना 5000 से अधिक लोगों के सैंपल लिए जाने का लक्ष्य है। प्रयास है कि इस माह जिले में एक लाख से ज्यादा लोगों की जांच की जाए। जितनी अधिक जांच होगी, उतने ही ज्यादा मरीज निकलेंगे और संक्रमण की चेन टूटने में उतनी ही आसानी होगी।

आज यहां लगाए जाएंगे जांच शिविर

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि रविवार को रविदास मंदिर अलवरपुर, जनता कॉलेज रुस्तमपुर, आदशर् जूनियर हाईस्कूल नंदानगर, पीएचसी मोहद्दीपुर, राधिका कांप्लेक्स जेल रोड, पीएचसी हुमांयूपुर, फर्टिलाइजर, डोमिनगढ़ प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय नरसिंहपुर महफिज मैरेज हाल के पास, अंसार स्कूल, हरियाली मैरेज हाल, रामपुर नयागांव बांध, राप्ती कांप्लेक्स असुरन, रामदेई बाजार दीवान बाजार, रोटरी स्कूल, हरिलाल मैरेज हाल, हनुमान मंदिर बिछिया, शीतला माता मंदिर निकट बंधू सिंह पार्क, नेपाल क्लब, भरवलिया प्राथमिक विद्यालय, पशुधन भवन चरगांवा में निश्शुल्क कोरोना जांच शिविर लगाया जाएगा। इसी प्रकार शुद्ध प्लस गीडा में दो, फर्टिलाइजर में एक व मौलाना आजाद स्कूल में एक मोबाइल मेडिकल यूनिट लगाई जाएगी।

LIVE TV