नोट7 लांच के बाद नया लीक, ये ख़ास फीचर देगा एप्पल को टक्कर

गैलेक्सी नोट7सैमसंग मोबाइल कंपनी ने बीते मंगलवार को न्यूयार्क में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट7 लांच किया था। इस स्मार्टफोन का सबसे अहम फीचर है आइरिस स्कैनर। कंपनी का दावा है कि सुरक्षा के लिहाज से इससे बेहतरीन कोई फीचर अभी तक नहीं आया है। यह फीचर कंपनी अपने कई मिड रेंज स्मार्टफोन में भी शामिल करेगी।

गैलेक्सी नोट7

इस बीच खबर यह भी है कि गैलेक्सी नोट7 ने ग्राहकों को निराश भी किया है। पहले खुलासा हुआ था कि सैमसंग गैलेक्सी नोट7 में 6 जीबी रैम होगी, लेकिन इसमें 4 जीबी की रैम ही है। अब ताज़ा लीक यह है कि कंपनी 6 जीबी रैम का गैलेक्सी नोट7 भी जल्द लाने जा रही है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट7 में दमदार 6 जीबी रैम न होने पर क्रिटिक्स को भी निराशा हुई। हालांकि, अब नए लीक से एक बार फिर इस स्मार्टफोन ने उम्मीद जगाई है। नए वेरिएंट को हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ लॉन्च किया जाएगा। अगर यूज़र स्टोरेज बढ़ाना चाहें तो माइक्रोएसडी कार्ड इसका विकल्प होगा।

बाजार में 6 जीबी रैम वाला वेरिएंट रिलीज़ करने का एक और कारण है। दरअसल, प्रतिद्वंदी वनप्लस 3 में 6 जीबी रैम है। इस वजह से सैमसंग इस मामले में कमजोर नहीं पड़ना चाहती है।

सैमसंग ने चीन की वेबसाइट पर 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को ही लिस्ट किया गया है। फिलहाल सैमसंग ने 6 जीबी रैम वेरिएंट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

बात करें भारत की तो सैमसंग 11 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एक बड़े इवेंट में गैलेक्सी नोट7 लॉन्च कर सकती है।

गैलेक्सी नोट सीरीज के अन्य स्मार्टफोन की तरह गैलेक्सी नोट7 भी एस पेन स्टायलस के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में 5.7 इंच का क्वाड-एचडी (2560 x 1440 पिक्सल) डुअल एज सुपर एमोलेड डिस्प्ले है।

आइरिस स्कैनर

सैमसंग मोबाइल डिवीज़न के प्रेसीडेंट डीजे को ने कहा है कि फ्लैगशिप स्मार्टफोन में आइरिस स्कैनर को सिर्फ ‘अनलॉक’ करने के लिए ही नहीं दिया गया है। बहुत दूर की सोचते हुए कंपनी थर्ड पार्टी और एपीआई के जरिए इसे ऐप के साथ कनेक्ट करना चाहती है।

सैमसंग की प्रतिद्वंदी ऐप्पल ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में सुरक्षा को लेकर कई बड़े सुधार किए हैं। जबकि एंड्रॉयड को लगातार सुरक्षा के मामले में आलोचना का शिकार होना पड़ा है।

अब यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इस मामले में सैमसंग अब ऐप्पल से आगे निकलने की कोशिश कर रही है।

कंपनी मोबाइल बैंकिंग के साथ बड़े ट्रांजेक्शन के लिए आइरिस स्कैनिंग को लागू करने की सोच रही है। कुछ देशों में इस बारे में पहले से ही बात की जा रही है। आइरिस स्कैनर चश्मे के साथ भी काम करता है।

कंपनी का मानना है कि अपने प्रतिद्वंदी की तुलना में एंड्रॉयड कम सुरक्षित है। इसलिए कंपनी सॉफ्टवेयर सिक्योरिटी बढ़ाकर इस छवि को खत्म करना चाहती है।

LIVE TV