गेहूं के खेतों के बीच पैदल ही जाने को मजबूर इंडिगो के क्रू मेंबर्स, जाने क्या है इस वायरल वीडियो का सच

यदि आपने कभी हवाई यात्रा की है तो आपने देखा होगा कि उड़ान के निर्धारित समय से पहले चालक समेत क्रू मेंबर्स एयरपोर्ट और होटल पर अपना सामान ले जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी इन्हें खेतों के रास्ते से जाते देखा हैं? मुझे पता है यह जितना सुनने में अजीब लगता है उससे भी ज्यादा यह देखने में अजीब लगता है। यदि आप कह रहे होंगे कि कोई भला खेतों के रास्ते से क्यों जाएगा तो आज हम आपको ऐसा ही वीडियो दिखाने वाले हैं और साथ ही इसके पीछे का कारण भी बताएंगे। यकीनन आपने ऐसा वीडियो पहली बार ही देखा होगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इंडिगो (IndiGo) विमान के चालक दल समेत क्रू मेंबर्स पैदल ही गेंहू के खेत वाले बेहद संकरी रास्ते से अपना समान ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि इन लोगों ने कुल 2 किलोमीटर का लंबा सफर पैदल ही तय किया। जानकारी के मुताबिक यह वायरल वीडियो 8 दिसंबर का बताया जा रहा है। वीडियो तब का है जब किसानों द्वारा भारत बंद का ऐलान किया गया था जिसका सीधा असर पंजब में देखने को मिला था। बता दें कि बंदी के कारण कई जगहों की ट्रांसपोर्ट सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो गई थी।

किसानों द्वारा किए गए भारत बंद के कारण चंडीगढ़ के एक होटल में ठहरे इंडिगो विमान के चालक व क्रू मेंबर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इनकी दिक्कतों का कारण यह था कि इन्हें महोली के एयरपोर्ट पर जाना था लेकिन भारत बंदी के कारण इन्हें कोई कैब न मिल सकी। तब समय पर पहुंचने के लिए इन लोगों ने गेंहू के खेतों से जाना का य किया और अपने सामान के साथ पैदल ही निकल पड़े। बता दें कि वायरल वीडियो में दिख रही रोड महोली की है जो कि हाइवे को एयरपोर्ट से जोड़ती है।

LIVE TV