गूगल करेगा आपको कोरोना से सावधान, बताएगा नजदीकी कोरोना वायरस टेस्टिंग सेंटर्स के बारे में

कोरोना ने दुनिया में ज्यादातर देशों में अपने पैर जमा लिया है. इसी को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर कोरोना वायरस को इमर्जेंसी घोषित किया था. उन्होंने कहा है कि अमेरिकी सरकार आपदा राहत कार्य के लिए 50 अरब डॉलर का खर्च करेगी. उसी दिन हुए संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रपति ने कहा कि सफाई का पूरा ध्यान रखें, बेवजह यात्रा ना करें और भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें.

कोरोना

इस संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिकी सरकार गूगल के साथ मिलकर एक वेबसाइट तैयार कर रही है जिसकी मदद से दुनियाभर के लोग अपने नजदीकी कोरोना वायरस टेस्टिंग सेंटर्स के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। इस वेबसाइट से लोग यह भी चेक कर सकेंगे कि कोरोना वायरस के लक्षण क्या-क्या हैं।

रिलायंस करने जा रहा है Jio Phone Lite की लॉन्चिंग, दे सकता है पहले से नए फीचर्स

 

कोरोना वायरस टेस्टिंग सेंटर्स के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट का निर्माण गूगल एक्स लैब के डेवलपर्स करेंगे। गूगल ने भी इसकी पुष्टि ट्वीट करके की है। इस प्रोजेक्ट में गूगल ने इंजीनियर्स की एक बड़ी टीम को लगाया है, ताकि वेबसाइट को जल्द-से-जल्द लाइव किया जा सके। वेबसाइट की लॉन्चिंग रविवार तक हो सकती है।

कैसे काम करेगी गूगल की कोरोना टेस्टिंग वेबसाइट?

वेबसाइट के डोमेन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है लेकिन डोमेन लाइव होने के बाद यूजर्स साइट पर जाकर लक्षण के बारे में जानकारी देकर पता कर सकते हैं कि उनके अंदर कोरोना का लक्षण है या नहीं। यदि गूगल को लगता है कि किसी यूजर्स में कोरोना का लक्षण है तो वह नजदीकी कोरोना वायरस टेस्टिंग सेंटर्स के बारे में जानकारी मुहैया कराएगा।

 

LIVE TV