महाजाम के बाद सरकार ने लिया एक्‍शन, हटाए गये गुडगांव के पुलिस कमिश्‍नर

गुडगांव में जामगुड़गांव। दिल्‍ली से सटे गुडगांव में जाम लगने के बाद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। 20 किलोमिटर लंबे इस जाम में लोग घंटो फंसे रहे। अब इस महाजाम की गाज पुलिस कमिश्नर पर गिरी है। गुड़गांव के पुलिस कमिश्नर नवदीप विर्क का तबादला रोहतक कर दिया गया है। जाम में फंसे लोगों का आरोप था कि जाम के दौरान पुलिस कहीं दिखी नहीं, जिसके बाद अब जाकर सरकार ने उनका ट्रांसफर कर दिया है। संदीप खीरवार गुड़गांव के नए पुलिस कमिश्नर होंगे।

गुडगांव में जाम से निपटने को प्रशासन ने उठाए कदम

इलाके में फिलहाल मुसीबत जारी है। आज सुबह से ही बारिश जारी है जिससे कि हालात और बिगड़ सकते हैं। इलाके में एहतियातन धारा 144 लागू है। पुलिस ने दिल्ली के लोगों से गुड़गांव की तरफ नहीं आने की अपील की है। डीजी ने आपात बैठक के बाद एडवाइजरी भी जारी की है।

इसके अलावा जाम की वजह से गुड़गांव के कई स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। हालात से निपटने के लिए मुख्य सचिव ने जिम्मेदार विभागों साथ बैठक की है। गुड़गांव पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से यह अपील की है कि लोग फिलहाल दिल्ली से सड़क के रास्ते गुड़गांव की तरफ न आएं।

LIVE TV