गरीबों के हक पर डाका, तराजू होने के बावजूद कभी नहीं तौला जाता राशन

रिपोर्ट – निखिल शुक्ला

कानपुर देहात-कोटेदारों की मांग पर राशन गोदामों में इलेक्ट्रिक तराजू तो लगा दिया गया, लेकिन डीलरों को अभी भी राशन तौलकर नहीं दिया जा रहा है।इस मामले में डीलर विभागीय अधिकारियों पर राशन तौलकर नहीं देने का आरोप लगा रहे हैं।

तो अधिकारी डीलरों पर आरोप लगा रहे हैं कि वह राशन तौलकर नहीं लेते। विभाग और डीलरों के आरोप-प्रत्यारोप के इस खेल में आम आदमी का हक मारा जा रहा है।

दरअसल, गोदाम से डीलरों को फटी बोरियों में राशन दे दिया जाता है। इसमें डीलर राशन कम होने की आशंका जताते हैं, लेकिन कोई डीलर विभाग में इसकी शिकायत नहीं करता। पहचान छुपाने की शर्त पर डीलर बताते हैं कि यदि गोदाम में कोई डीलर राशन तौलाकर लेने को कहता है तो उसे शाम तक लटका दिया जाता है।

मेरठ से बड़ी खबर : डेयरी हटाने पहुंची टीम पर पथराव, गाड़ियों में तोड़फोड़

वही गोदाम के कर्मचारी जानबूझकर राशन तौलकर देने में देरी करते हैं। गोदाम से विक्रेताओं को राशन तौलकर ही दिया जाना चाहिए। इसके बावजूद भी कोटेदारों को राशन तौलकर नहीं मिलता है।

LIVE TV