Republic Day 2021 समारोह : खलल नहीं डाल पाएंगे किसान, सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने की यह खास तैयारी

देश में राष्ट्रपर्व का जश्न मनाने की तैयारिया जोरों से हैं। वहीं दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसान गणतंत्र दिवस समारोह में बाधा उत्पन्न न कर सकें इसकी भी तैयारी की जा चुकी है। बता दें कि समारोह में किसी भी प्रकार की समस्या न आए इसके लिए ऐसे सैनिकों को तैनात किया जाएगा जो किसी भी संदिग्ध हाव-भाव को देख उसे पकड़ सके। वहीं अगर कोई भी व्यक्ति परेड की तरफ बढ़ने की कोशिश करेगा तो भी ये सैनिक उन्हें धर दबोचेंगे। दिल्ली में किसानों के बढ़ते रोष को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है।

सुरक्षा की पुष्टि करने के लिए वीआईपी आवास की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर 24 घंटे की पिकेट लगाकर चेकिंग शुरू कर दी गई है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसी आशंका है कि किसान पास या टिकट खरीदकर 26 जनवरी की परेड में आ सकते है और एंक्लोजर से उठकर परेड मार्ग पर जाकर खलल डाल सकते हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए ऐसे सैनिकों को तैनात किया गया है जो समारोह में आए सभी लोगों पर निगरानी कर सकें। न ही सिर्फ व्यक्ति बल्कि उसके हाव-भाव पर भी नजर रखी जाएगी।

LIVE TV