ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में हुआ वृक्षारोपण

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में गुरुवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से वन महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय परिसर एवं संपर्क मार्ग पर 51 पीपल के वृक्षों का वृक्षारोपण किया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक, डॉ नीरज शुक्ल एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रो सैयद हैदर अली द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव, संजय सिंह एवं उप कुलसचिव अर्चना जोहरी द्वारा भी पीपल के वृक्षों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ नलिनी मिश्रा, डॉ शचिंद्र शेखर, डॉ पूनम चौधरी, डॉ अभय राज, डॉ ज़फरुन नकीं, कुलानुशासक, डॉ प्रवीण राय के साथ-साथ प्रो एसएसए अशर्फी, प्रो सौबान सईद, प्रो संजीव कुमार त्रिवेदी एवं अन्य मौजूद रहे।

LIVE TV