खुलने जा रहे हैं मां वैष्णों देवी समेत सभी धार्मिक स्थलों के कपाट, इन नियमों के तहत मिलेंगे दर्शन

कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ था, जिसके चलते सभी धार्मिक स्थलों और मंदिरों को सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बंद कर दिया गया था। लेकिन अब देश में अनलॉक फ़ेज की शुरूआत के साथ चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन में काफी हद तक छूट दी जा रही है। जिसके चलते मंदिरों और धार्मिक स्थलों को 16 अगस्त 2020 से खोलने की अनुमति दे दी गई है।

जिसके बाद मां वैष्णो देवी समेत प्रदेश के सभी धार्मिक स्थल 16 अगस्त से खुल जाएंगे। इसके लिए सरकार की ओर से एसओपी जारी कर दी गई है। आपको बता दें, माता वैष्णों देवी की यात्रा पर रोज़ाना 5 हज़ार श्रद्धालु ही जा पाऐंगे। जिनमें से प्रदेश के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या केवल 500 ही होगी। माता वैष्णों देवी यात्रा के लिए अनलाइन पंजीकरण ही कराना होगा। बता दें, एसओपी के अनुसार मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए 30 सितंबर 2020 तक हर रोज 5 हज़ार श्रद्धालुओं को ही दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा। इसके साथ ही प्रदेश के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का प्रोटोकाल के मुताबिक 100 फीसदी कोविड एंटीजन टेस्ट होगा और टोस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी।

LIVE TV