देखें: मरने से पहले इस फिल्‍म से खोल गई प्रत्यूषा अपनी खुदखुशी का राज

खुदखुशी से पहलेमुंबई। काम्‍या ने प्रत्‍यूषा बनर्जी की आखि‍री शॉर्ट फिल्‍म ‘हम कुछ कह न सके’ रिलीज कर दी है। काम्‍या ने इस फिल्‍म को 1 अप्रैल के दिन रिलीज करने का ऐलान किया था। जिसके बाद प्रत्‍यूषा के बॉयफ्रेंड राहुल राज ने काफी बवाल खड़ा कर दिया था।

1 अप्रैल को रिलीज होने वाली यह फिल्‍म 31 मार्च को ही सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर दी गई थी। फिल्‍म अपनी तय रिलीज के एक दिन पहले ही लॉन्‍च कर दी गई है। अपनी खुदखुशी से पहले प्रत्‍यूषा ने अपनी जिंदगी के दर्द और उलझनों को इस फिल्‍म में उतारा है।

खबरों के मुताबिक, प्रत्‍यूषा ने इसके किसी भी इमोशनल सीन में रोने के लिए ग्‍लिसरीन का इस्‍तेमाल नहीं किया था। कहानी कहीं न कहीं प्रत्‍यूषा की जिंदगी को बयां करते नजर आती है। इस फिल्‍म में वह शालू नाम की एक लड़की के किरदार में हैं, जो अपने बॉयफ्रेंड राहुल से प्‍यार करती है।

कहानी में यही दिखया गया है कि किस तरह गुजरते वक्‍त के साथ गहरा प्‍यार जवाबदेही में बदल जाता है। एक जगह अंत में आकर प्रत्यूषा अपने बॉयफ्रेंड से कहती है कि ‘अगर आज तुम गए तो मुझे कभी नहीं देख पाओगे।’ फिल्‍म में प्रत्‍यूषा का अकेलापन और घुटन महसूस करना साफ बताता है कि असल जिंदगी में भी वह ऐसे ही दौर से गुजर रही थीं।

फिल्म में काम्‍या पंजाबी नरेटर के किरदार हैं। जहां वह कुछ सीन के बाद रिश्‍तो की अहमियत बताती और जिंदगी की सच्‍चाई से सामना कराती नजर आती है। उन्‍होंने बड़ी खूबी से नरेटर की भूमिका निभाई है।

बता दें, इस शॉर्ट फिल्‍म की रिलीज के ऐलान के बाद राहुल ने काम्‍या के खिलाफ केस कर दिया था। उन्‍होंने दिंदोशा मुंबई सिविल एंड सेशन कोर्ट में फिल्‍म पर रोक लगाने की अर्जी दाखिल की थी। जिस पर कोर्ट ने स्‍टे ऑर्डर दे दिया था।

इस पर जब काम्‍या से सवाल किया गया तो उनका कहना था कि उनके पास ऐसा कोई आदेश नहीं आया। उन्‍होंने राहुल के दिए गए स्‍टे ऑर्डर को फर्जी करार दिया है।

यहं देखें पूरी शॉर्ट फिल्‍म –

LIVE TV