खाप ने दी खुली चेतावनी कहा- इस तारीख को एक लाख ट्रैक्टर लेकर दिल्ली में घुसेंगे किसान, अपनी जिद छोड़े सरकार

आठवें दौर की वार्ता विफल होने के बाद किसानों के तल्ख तेवर देखने को मिल रहे हैं। किसानों ने साफ कर दिया है कि वह बगैर कानूनों के खत्म हुए वापस नहीं जाएंगे। इसी के साथ वह लगातार आंदोलन को तेज करने में भी लगे हुए हैं।

कड़ाके की ठंड के बीच आंदोलन के 44वें दिन यूपी गेट पर खाप के चौधरी सुरेंद्र ने सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार तीनों कानूनों को वापस नहीं लेती है तो 26 जनवरी को दिल्ली में किसान एक लाख ट्रैक्टर के साथ परेड करेंगे। वहीं 26 की परेड में जवानों और किसानों को पूरा देश एक साथ देखेगा।

चौधरी सुरेंद्र ने साफतौर पर कहा कि वह जिस खाप का नेतृत्व करते हैं वहां शोषण का प्रवेश निषेध है। उन्होंने साफ किया कि अगर सरकार जिद पर है तो किसान भी सड़कों पर आंदोलन में बैठा है। इस बीच चौधरी जोगेंद्र ने कहा कि ट्रैक्टरों की परेड की तैयारी शुरु की जा चुकी है।

LIVE TV