अगर आप भी खरीदना चाहते हैं कम पैसों में अच्छा फोन तो जरुर पढ़ें ये खबर

नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स के लगातार बढ़ोत्तरी से ये लगातार सस्ते हो रहे हैं। मार्केट में 6,000 रुपये तक के अच्छे फोन भी उपलब्ध हैं। Xiaomi के Redmi 6A की बात करें या फिर ओप्पो के सब-ब्रांड Realme की, सभी कंपनियां यूजर को कम कीमत में बेहतर सर्विस देने में लगी हुईं हैं। अगर आप भी सस्ते फोन में कोई स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Xiaomi Redmi 6A:

इस फोन के 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। इसमें 5.45 इंच का एचडी प्लस फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज 12एनएम क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। यह फोन MIUI 9.6 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Micromax Yu Ace:

इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। इसमें 5.45 इंच का एचडी प्लस फुल विजन डिस्प्ले है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। यह फोन क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6738 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Realme C1:

Realme C1 में 6.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है।

InFocus Vision 3:

इसमें 5.7 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

LIVE TV