क्रिकेट वेबसाइट की आईपीएल टीम के कप्तान धोनी, डिविलियर्स बाहर

क्रिकेट वेबसाइटनई दिल्ली। क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी सर्वकालिक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम चुनी है, जिसका कप्तान उसने आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चुना है, लेकिन इस टीम में दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स को जगह नहीं मिली है। इस टीम में चार विदेशी खिलाड़ियों की सीमा का ध्यान रखा गया है।

वेबसाइट ने छह सप्ताह तक अपने पाठकों से टीम के लिए वोटिंग करने को कहा जिसमें से उसके सामने कुल 31 खिलाड़ी निकल कर आए। इसके बाद वेबसाइ के पैनल जिसमें पांच टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी हैं, ने दिमागी कसरत के बाद अंतिम एकादश चुनी।

टीम में सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दो तूफानी बल्लेबाजों क्रिस गेल और वीरेंद्र सहवाग को सौंपी गई है। तीसरे नबंर पर विराट कोहली और चौथे नंबर पर गुजरात लायंस के कप्तान और आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सुरेश रैना को रखा गया है। मुंबई इंडियंस को दो बार आईपीएल का खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा को पांचवें नबंर के लिए चुना गया है।

छठे नंबर पर धोनी को चुना गया है। वह विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे। वेस्टइंडीज के ड्वायन ब्रावो को सातवें और उनके हमवतन सुनील नरेन को आठवें नबंर पर चुना गया।

भारत के बेहतरीन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी टीम में जगह मिली है। वहीं डेथ ओवरों के दो बेहतरीन गेंदबाज भारत के भुवनेश्वर कुमार और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो आईपीएल टीम : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), क्रिस गेल, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, ड्वायन ब्रावो, सनील नरेन, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, लसिथ मलिंगा।

LIVE TV