क्या Hardik Pandya को कहा जा सकता है हरफनमौला, जानें कपिल देव ने क्या कहा

टीम इंडिया के बल्लेबाज हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने की तुलना विश्व विजेता कप्तान महान ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) से की जाती है। पंड्या ने जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है तब से लोग उनमें कपिल देव को देखते हैं। ऐसे में कपिल देव से शुक्रवार को पूछा कि क्या हार्दिक पंड्या को हरफनमौला कहा जा सकता है।

इसपर कपिल देव ने कहा ,हरफनमौला कहलाने के लिए उसे दोनों काम करने होंगे। वह गेंदबाजी नहीं कर रहा है तो क्या उसे हरफनमौला कहेंगे। वह चोट से उबर चुका है तो पहले उसे गेंदबाजी करने दीजिए। वह भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण बल्लेबाज है। गेंदबाजी के लिए उसे काफी मैच खेलने होंगे और अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इसके बाद ही हम कह सकेंगे।

बता दें कि पंड्या इस वक्त टीम से बाहर चल रहे हैं। अपनी फिटनेस से जुड़े कई मसलों का खुलासा नहीं करने के लिए भी पंड्या की आलोचना हो रही है। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली। भारत ने सीरीज 3-0 से जीती।

LIVE TV