क्या सच में यूपी में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक होगा लॉकडाउन?


यूपी में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन की आ रही निराधार खबरों को लेकर साफ हो गया है कि ऐसी कोई भी योजना नहीं है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से पूर्ण लॉकडाउन लगाने की बातों को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया है।

बुधवार को उन्होंने साफ कहा कि कोई भी नया आदेश जारी नहीं हुआ है। 14 जुलाई को वीकेंड लॉकडाउन का जो आदेश जारी हुआ था वह ही लागू रहेगा। ज्ञात हो कि सोशल मीडिया पर प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन को लेकर अफवाहें चरम पर हैं। इन्हीं को लेकर अपर मुख्य सचिव गृह की ओर से यह स्पष्टीकरण दिया गया है।

गौरतलब है कि यूपी में पहले ही साफ किया जा चुका है कि शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा। यह लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे से शुरु होकर सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा। इस दौरान सभी बाजार, मॉल और दफ्तर बंद रहेंगे।

LIVE TV