क्या नाइट कर्फ्यू लगाने से नहीं फैलता है कोरोना? जानिए आसान शब्दों में इसका जवाब

कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से एक बार फिर नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। दिल्ली के अलावा कई अन्य राज्यों में भी नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है। यह पहला मौका नहीं है जब कोविड के दौरान नाइट कर्फ्यू का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे पहले भी कई बार अलग-अलग जगहों पर यह पहल सामने आ चुकी है। इसके बाद लोग अकसर सवाल पूछते हैं कि नाइट कर्फ्यू लगाने का औचित्य क्या है। आपको बता दें रात में कर्फ्यू लगाए जाने से काफी हद तक कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से बड़ी आबादी को संक्रमित होने से बचाया जा सकता है।

दरअसल देश के सभी बड़े शहरों से लेकर प्रदेश की राजधानी समेत कई छोटे जिलों तक नाइट लाइफ का बहुत प्रचलन है। बड़े होटल और पब समेत कई जगहों पर लोग नाइट लाइफ का लुत्फ उठाते हैं। यहीं नहीं भारी तादात में जिलों से लेकर राजधानी और अन्य मेट्रो सिटीज में रात को ही भीड़ इकट्ठा होती है। लिहाजा इन जगहों पर आने से यह नाइट कर्फ्यू रोकता है। इन जगहों पर संक्रमण को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू काफी कारगर होता है।

राजधानी से लेकर हर राज्य की राजधानी और उनके जिलों से लेकर शहर तहसील और कस्बों में बहुत से ठिकाने ऐसे होते हैं जहां पूरी रात गुलजार होती है। ऐसे ठिकानों पर पूरे देश के करोड़ों लोग अलग-अलग एकत्र होते हैं। लिहाजा वह लोग कोरोना जैसी गंभीर बीमारी के दौरान संक्रमण का शिकार हो सकते हैं। देश की बड़ी आबादी ऐसी है जो सुबह उठकर दिनभर काम करती है और शाम होने पर घर में वापस आकर चैन की नींद लेती है। अगर संपूर्ण लॉकडाउन होता है उसका प्रभाव सभी पर पड़ता है। लिहाजा अलग-अलग जगहों पर नाइट कर्फ्यू लगाकर यह प्रयास किया जाता है कि कामकाज भी कुछ घंटे चलता रहे और बाकि गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

LIVE TV