क्या दिल्ली में लॉकडाउन रहेगा जारी? CM केजरीवाल आज ले सकते हैं बड़ा फैसला

देश में कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसारती जा रही है। बढ़ते कोरोना मामलों की संख्या देखते हुए कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। यदि बात करें आंकड़ों की तो बीते दिन कोरोना वायरय के 4 लाख से भी अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ये मामले हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकारों के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। इसी कड़ी में कोरोना से राजधानी दिल्ली के भी हाल बेहाल हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन लगा हुआ है बावजूद इसके कोरोना मामलों में कोई कमी नहीं आई है।

लॉकडाउन के बाजूद कोरोना मामलों में कोई कमी न आने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानी रविवार को एक बड़ा फेसला ले सकते हैं। जानकारी के अनुसार सीएम केजरीवाल बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा सकते हैं। ज्ञात हो कि दिल्ली सरकार ने 19 अप्रैल को छह दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी जो सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू होगा। हालांकि तब भी अशंका जताई गई थी कि अगर आंकड़ों में कमी नहीं आई तो कोरोना की कड़ी को तोड़ने के लिए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा सकता है।

LIVE TV