कौन होगा विजेता अगर WTC का Final हो गया ड्रा? ICC ने दिया जवाब

अगले महीने भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर कई चर्चाएं चल रही थीं और यह भी कहा जा रहा था कि विजेता टीम तय करने के लिए कम से कम तीन टेस्ट की सीरीज होनी चाहिए थी। तंज यह भी कसा जा रहा था कि अगर यह एक फाइनल अगर ड्रॉ होता है, तो कौन सी टीम विजेता होगी। सवाल जायज था क्योंकि टेस्ट क्रिकेट का स्वभाव ही ऐसा होता है कि यहां ज्यादातर ड्रॉ होने क संभावना बनी रहती है। बहरहाल, अब आईसीसी ने साफ कर दिया है कि अगर मैच ड्रॉ छूटा है, तो क्या होगा।

हालांकि, लोगों और आलोचकों का सवाल जायज था, लेकिन यह जून साल 2018 में ही तय कर लिया गया था कि अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल ड्रॉ छूटता है, तो दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। आईसीसी ने शुक्रवार को अगले महीने खेले जाने वाले फाइनल की प्लेइंग कंडीशन का ऐलान कर दिया है। आईसीसी की रिलीज के अनुसार प्लेइंग कंडीशन इस बात की पुष्टि करती हैं कि अगर फाइनल मुकाबला ड्रॉ या टाई छूटता है, तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। वहीं, अगर नियमित पांच दिन के खेल के दौरान अगर समय का नुकसान होता है, तो इसके लिए एक दिन आरक्षित रखा गया है। ये दो निर्णय जून 2018 में ही ले लिए गए थे।

LIVE TV