कौन है रचना सिंह जो UP के वाराणसी से चुनाव लड़ने को हैं तैयार, प्रियंका को देंगी टक्कर

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जीत की तैयारी में सभी राजनैतिक दल अपना-अपना जोर आजमा रहे हैं। सभी दल इस वक्त पार्टी के प्रचार प्रसार में लगे हैं। इसी बीच राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। यूपी की राजनीति में इस बार एक और अभिनेत्री की एंट्री होने वाली है। जो कांग्रेस पार्टी की महाचसिव प्रियंका गांधी वाड्रा को टक्कर देंगी। दरअसल, गाजीपुर के जमानिया की रहने वाली रचना सिंह यदुवंशी ने कहा है कि मुझे सपा और भाजपा से ऑफर मिल रहा है। मैं अगर रातनीति में एंट्री करूंगी तो मुझे प्रियंका गांधी से ज्यादो वोट मिलेंगे।

रचना 2018 में मिस इंडिया पॉपुलर फेस, 2018 में मिस काशी और 2018 में ही मिस यूपी बनीं। रचना ने टीवी सीरियल ‘तितलियां’ में मुख्य कलाकार के तौर पर काम किया है। वहीं, जल्द ही वह बॉलीवुड और साउथ की 2 फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

अपने एक शूट पर वाराणसी पहुंचीं रचना सिंह यदुवंशी ने काशी में हुए विकास कार्यों और यूपी में महिला सशक्तिकरण की तारीफ की। साथ ही देश में लड़कियों के साथ हो रहे बलात्कार जैसी घटना पर सख्त कानून लाने की बात कही। यूपी चुनाव के प्रियंका गांधी के द्वारा लड़कियों को बढ़ावा देने पर रचना ने कहा कि वह सिर्फ चुनाव के समय ही दिखती हैं।

इसी के साथ ही रचना सिंह यदुवंशी ने कहा कि अगर सच में प्रियंका गांधी वाड्रा महिलाओं और लड़कियों को आगे बढ़ना चाहती हैं तो वह कुछ ऐसा करें, जिससे सभी को विश्वास हो सके, अचानक से जिस तरफ से वह राजनीति में आई हैं अगर मैं राजनीति में आऊं तो उनसे ज्यादा तो हमें वोट मिल जाएगा, मुझे सपा-भाजपा से ऑफर मिल रहा है। रचना ने कहा कि 55 साल की महिला कहती है कि मैं लड़की हूं तो फिर मैं क्या हूं और अगर मुझे मौका मिलेगा तो मैं उनके खिलाफ चुनाव में लडूंगी और जीत दर्ज करूंगी।

LIVE TV