मार्क वॉ का कोहली पर वार, कप्तान की घटिया सोंच है भारत की नाकामी की वजह

कोहलीनई दिल्‍ली। वॉ ने भारतीय कप्तान के रवैये की आलोचना करते हुए उनकी नकारात्मक सोंच पर वार किया है। वह सोच रहे हैं कि अगर गेंद उछलेगी तो बल्ले का किनारा लेगी। बल्लेबाज के रूप में आप इस तरह नहीं सोच सकते। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगातार असफल हो रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली की आलोचना करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान में राष्ट्रीय चयनकर्ता मार्क वॉ ने कहा है कि कोहली की नकारात्मक सोच ही टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन की वजह है।

वॉ ने कहा कि इस मैच से पहले विराट ने कहा था कि हमें और अधिक जज्बे के साथ खेलने की जरूरत है लेकिन कोहली इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण हैं कि वह हकीकत में ऐसा नहीं कर रहे हैं। यह कोहली के खेलने का तरीका नहीं है और इसका असर टीम पर पड़ रहा है।

वॉ ने बैंगलोर टेस्ट की पहली पारी में लॉयन के खिलाफ कोहली के एलबीडब्ल्यू आउट होने पर कहा, ‘वह एकाग्र नहीं हो पा रहे हैं। पहली गेंद उछलकर उनके थाई पैड पर लगी थी और वह लेग साइड पर खड़े दो खिलाड़ियों को लेकर चिंतित थे, लेकिन यह भारतीय बल्लेबाजों के लिए आम चीज है, वे स्तरीय खिलाड़ी हैं। आप कूल्हे के पास से शॉट खेल सकते थे।’

LIVE TV