कोविड-19 संक्रमण पर मोदी ने लिया 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से जायजा, कहा वैक्सीन…

देश में कोरोना महामारी के कारण हालत बिगड़ते ही जा रहे हैं जिसको ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कुल 8 राज्यों के मुख्‍यमंत्री को बैठक के लिए मंगलवार को आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई इस अहम बैठक में उपस्थित मुख्यमंत्रियों के राज्यों की खबर ली। साथ ही मोदी ने राज्यों में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति पर भी चर्ची की। बता दें कि पीएम मोदी ने इस बैठक के दौरान कहा कि, ‘वैक्‍सीन को लेकर देश में राजनीति हो रही है। मैं राजनीति नहीं रोक सकता।’ साथ ही मोदी ने कहा कि , ‘संयुक्‍त प्रयासों के बदौलत दूसरे देशों की तुलना में आज भारत में बेहतर हालात हैं।’

बैठक के दौरान पीएम मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में ना ही सिर्फ ऑक्‍सीजन व वेंटिलेटर के निर्माण बल्कि उनको उपलब्ध कराने पर भी ध्यान दिया जा रहा है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘देश में अब लोग अपनी बीमारी को छिपा रहे हैं। केंद्र और राज्‍यों को मिलकर काम करना होगा। भारत में फिर से कोरोना बढ़ सकता है। वैक्‍सीन कब आएगी ये वैज्ञानिक तय करेंगे।’

LIVE TV