कोविड-19 केयर सेंटर पर गर्भवती नर्स की तैनाती, रोज़ा रखते हुए कर रही ड्यूटी

इस विश्वास के साथ कि मानवता की सेवा करना भगवान की सेवा करने के बराबर है, चार महीने से गर्भवती एक महिला गुजरात के सूरत में निस्वार्थ रूप से अपना कर्तव्य निभा रही है। रमजान के पवित्र महीने में रोज़ा रखते हुए नैन्सी आयेज़ा मिस्त्री कोविड-19 केयर सेंटर में तैनात हैं।

अपने काम के प्रति नैन्सी की निष्ठा की तारीफ की जा रही है क्योंकि उसे संक्रमित होने का जोखिम अधिक है। ऐसे खतरों के बावजूद, वे अपने कर्तव्य का पालन करना जारी रख रहीं हैं। नैन्सी अटल कोविड-19 केंद्र में रोजाना आठ से दस घंटे तक मरीजों को देखती हैं। यह पहली बार नहीं है जब नैन्सी अटल कोविड-19 केयर आइसोलेशन सेंटर में मरीजों को देख रहीं हैं। पिछले साल कोरोनोवायरस महामारी की पहली लहर के दौरान भी नैन्सी ने इसी केंद्र में काम किया था।

नैन्सी ने बताया कि, “इस समय मैं अपने गर्भ में एक बच्चे को ड्यूटी पर ले जा रही हूं। लेकिन मेरे लिए, मेरा कर्तव्य पहले आता है और इसलिए मैं अटल कोविड-19 केंद्र में अपनी ड्यूटी कर रहीं हूँ। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूँ कि मुझे रमज़ान के पवित्र महीने में मरीजों की सेवा करने का मौका मिला है।” गौरतलब है कि , गुजरात में बीते 24 घंटों में 13,804 कोरोना के नए मामले सामने आएं हैं। राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या अब 1,00,128 हो गई है।

LIVE TV