जानिए घर पर ‘कोल्ड वैक्सिंग’ करने का आसन तरीका

हम अपने अंडर आर्म्स की वजह से कई बार अपनी पसंदीदा ड्रेस नही पहन पाते| क्योंकि कई बार इतना भी समय नहीं मिल पाता है की किसी पार्लर में जा कर वैक्सिंग करा सकें| ऐसे में अपनी मन पसंद ड्रेस पहनना चाहते है तो आपके लिए कोल्ड वैक्सिंग स्ट्रिप सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है| इस से आप कम टाइम में कभी भी कहीं भी कर सकती हैं. इसके लिए आपको पार्लर में घंटों इंतजार करने की जरूरत नहीं है |

जानिए घर पर 'कोल्ड वैक्सिंग' करने का आसन तरीका

कोल्डवैक्सिंग क्या है ?
कोल्ड वैक्सिंग में वैक्स को सीधे ही शरीर पर लगाया जाता है. या फिर यह एक स्ट्रिप में पहले से ही लगा हुआ आता है. इसे शरीर पर लगाया जाता है और बाल उगने की विपरीत दिशा में से खींचा जाता है और वहाँ के अनचाहे बाल निकल आते हैं.

कोल्ड वैक्स स्ट्रिप यूज करने में आसान है | इस में वैक्स को गर्म करने, धीरे- धीरे लगाने और निकालने का झंझट नहीं होता. आपको बस स्ट्रिप को हाथ से 5-10 सैकंड चिपका कर बालों की ग्रोथ की उलटी दिशा में खींचना है | कोल्ड वैक्स स्ट्रिप की सब से खास बात यह है कि इसे सभी उम्र की महिलाओं के लिए इस्तेमाल करना आसान है| और इसकी काफी साफ प्रकिया होती है. इसमें गर्म करने का कोई झंझट नहीं होता. यह गर्म वैक्सिंग के मुकाबले कम दर्दनाक होती है.

जिला प्रोबेशन अधिकारी का ऑडियो वायरल, सुगमकर्ता के पद पर तैनात महिला कर्मचारी को दी धमकी

कोल्ड वैक्सिंग को रखना भी आसान होता है आप कहीं घूमने जा रही हैं, तो आराम से हैंडबैग में रख कर अपने साथ ले जा सकती हैं |

वैक्सिंग के लाभ – वैक्सिंग से बाल मिनटों में बिना दर्द के निकल जाते हैं | इस से न तो त्वचा पर किसी तरह की लाल सूजन आती है और न ही दर्द व जलन होती है. यह डैड स्किन की ऊपरी परत को भी निकालती है और त्वचा को कोमल बनाती है|

घर पर की जाने वाली वेक्स पूरी तरह संक्रमन से मुक्त होती है , पार्लर में कई तरह के लोग आते हैं और उन सब पर एक ही प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है जिस से इन्फैक्शन होने का खतरा रहता है, पर कोल्ड वैक्सिंग स्ट्रिप को इस्तेमाल करके फेंक दिया जाता है | इसकी सब से खास बात यह है कि इसमें किसी तरह की बदबू नहीं आती |

ब्यूटीपार्लर में वेक्स करवाने से पहले जान ले ये वैक्सिंग टिप्स – कोल्ड वैक्स स्ट्रिप कई वैराइटीज में उपलब्ध होती हैं | ब्यूटीपार्लर में अलग-अलग वैक्स के अलग-अलग चार्जेज होते हैं पर कोल्ड वैक्सिंग स्ट्रिप में एक ही दाम में अलग अलग स्किन के अनुसार अलग अलग स्ट्रिप्स की कई वैराइटीज उपलब्ध होती हैं | जैसे बटर, बैरी, ऐलोवेरा, लोव्स, विटामिन ई आदि | मार्केट में कई कंपनियों की कोल्ड वैक्स स्ट्रिप उपलब्ध हैं|

वैक्सिंग क्या है –  वेक्सिंग दो प्रकार की होती है | गर्म और ठण्डी, ट्यूब में भरी ठण्डी वैक्स गरम किये बिना प्रयोग की जा सकती है। कोल्ड वैक्स बाजार में सर्वथा उपलब्ध होती है, लेकिन यह थोड़ी महँगी होती है। आप चाहें तो वैक्स घर पर भी तैयार कर सकती हैं |

घरेलू विधि द्वारा वैक्स तैयार करने के लिए 

लगभग आठ भाग चीनी की चाशनी बना कर, उसमें एक भाग नीबू रस, एक भाग सरसों का तेल और दो भाग पानी मिलाकर हल्की आँच पर लगभग आधे से पौने घण्टे तक पकाया जाता है।

जब घोल कत्थई रंग का होने लगे तो इसे आँच पर से उतार लें और थोड़ी सी ग्लिसरीन मिलाकर ठण्डा होने दें। वैक्सिंग तैयार है |

शहद द्वारा भी घर में वैक्स तैयार की जा सकती है।

इसके लिए पाँच चम्मच शहद में एक चम्मच नीबू रस हल्की आँच पर लगभग तीस मिनट पकायें, फिर आंच से उतार लें और थोड़ी-सी ग्लिसरीन मिलाकर ठण्डा होने दें।

पीजी में मिला संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा का शव, जांच में जुटी पुलिस

वैक्सिंग करने का तरीका

वैक्सिंग करने से पहले त्वचा को क्लीजिंग क्रीम से रूई द्वारा अच्छी तरह साफ करना चाहिए। क्लींजिग क्रीम उपलब्ध न होने पर त्वचा की सफाई के लिए कच्चा दूध इस्तेमाल किया जाता है। अब साफ तौलिये से त्वचा पोंछ कर उस स्थान पर टेल्कम पाउडर छिड़किए और हल्की-हल्की मालिश कीजिए। यदि त्वचा पर बालों की जड़ें अधिक मोटी होने के कारण तकलीफ होती है, तो वैक्सिंग करने से पहले कोल्ड-क्रीम द्वारा मालिश करने से जड़ें नरम हो जाती हैं। जानिए Cosmetics का गलत इस्तमाल क्यों है खतरनाक |

वैक्सिंग करने के लिए चाक़ू द्वारा गरम वैक्स त्वचा पर बालों की उपज वाली दिशा में लगा कर, उस पर पतले कपड़े की पट्टी रख कर दबायें ताकि पट्टी त्वचा के साथ चिपक जाये। अब बालों की जड़ के विपरीत दिशा में झटके के साथ पट्टी खींच लें। बाल जड़ से टूट कर कपड़े के साथ चिपक आते हैं।

वैक्सिंग करते समय जिस डिब्बे में वैक्स रखी हो, उसे गरम पानी के बर्तन में रखा जाता है, जिससे वैक्स गरम व पिघली रहे। वैक्सिंग हमेशा एयर कण्डीशण्ड कमरे या पंखे के नीचे बैठ कर करें, क्योंकि पसीने के कारण वैक्स बालों पर से फिसल जाती है। कूलर के सामने हवा में नमी के कारण भी वैक्सिंग ठीक तरह से नहीं हो पाती।

वैक्सिंग द्वारा अवांछित बाल साफ करने के बाद त्वचा पर लैनोलीन-युक्त क्रीम अथवा स्किन टॉनिक द्वारा हल्की मालिश करने से त्वचा कोमल रहती है

LIVE TV