कोरोना होने के बाद इस अभिनेता ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी पहली तस्वीर…

कोरोना वायरस  के तेजी से फैलने के बाद हॉलीवुड इंडस्ट्री में कोहराम सा मच चुका है. कई लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन भी इस खतरनाक वायरस से संक्रिमत हो चुकी हैं. इस बात का पता हमें अभिनेता के पोस्ट से चला. इस बीच कोरोना वायरस से संक्रिमत होने के बाद टॉम हैंक्स ने पत्नी रीटा विल्सन के साथ सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीर साझा की है.

tom-hank

इस तस्वीर में टॉम हैंक्स और रीटा विल्सन कैप पहने दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में टॉम हैंक्स ने रीटा विल्सन के कंधे पर हाथ रखा हुआ है। इंस्टाग्राम पर साझा की गई इस तस्वीर के साथ टॉम हैंक्स ने अपने फैंस के लिए संदेश भी लिखा है। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘नमस्कार दोस्तों, रीटा विल्सन और मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जो हमारी इतनी अच्छी देखभाल कर रहे हैं। हमें Covid-19 हो गया है और हम पृथक (आइसोलेशन) वार्ड में हैं। कुछ लोगों के लिए यह एक बहुत गंभीर बीमारी हो सकती है। विशेषज्ञों की सलाह को ध्यान में रखते हुए और हम एक-दूसरे का ख्याल रख सकते हैं, नहीं?’

 

https://www.instagram.com/p/B9qBEyjJu4B/?utm_source=ig_embed

टॉम हैंक्स की इस पोस्ट पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों उन्होंने खुद और अपनी पत्नी के कोरोना वायरस होने की जानकारी दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि वह इन दिनों फिल्म के निर्माण के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। ऑस्ट्रेलिया में रहते हुए ही उन्हें बुखार हो गया था और कोरोना वायरस के कारण अब उन्हें अलग किया जाएगा। टॉम हैंक्स ने बताया था कि अब उन पर निगरानी रखी जा रही है।

अपनी पोस्ट में टॉम ने लिखा, ‘हम थोड़ा थका हुआ महसूस कर रहे थे, ऐसा लग रहा था मानो जुकाम और थोड़ा शरीर में दर्द है। रीटा (Rita Wilson) को थोड़ी ठंड लग रही थी। थोड़ा बुखार भी था। हमने कोरोनावायरस के लिए टेस्ट कराया और इस टेस्ट को सकारात्मक पाया। अब, हम क्या कर सकते हैं? चिकित्सा अधिकारियों के प्रोटोकॉल का हमें पालन करना ही पड़ेगा। हमारा टेस्ट किया जाएगा और लोगों के स्वास्थ्य के लिए और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमें अलग किया जाएगा।’

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में 136 लोगों में कोरोनावायरस पाया गया है। जिसमें 3 लोगों का निधन हो चुका है। टॉम अब हॉलीवुड के पहले ऐसे एक्टर हैं जिनमें कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। टॉम हैंक्स फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ में मुख्य किरदार में नजर आए थे। अब बॉलीवुड में आमिर खान इस फिल्म का हिंदी रीमेक बना रहे हैं। इस फिल्म का नाम ‘लाल सिंह चड्ढा’ होगा। फिल्म में आमिर खान के अलावा करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में होंगीं।

 

LIVE TV