कोरोना से ठीक होने की दर के मामले में प्रदेश के सात प्रमुख ज‍िलों में तीसरे नंबर पर है बनारस

कोरोना से ठीक होने की दर के मामले में प्रदेश के सात प्रमुख ज‍िलों में बनारस तीसरे नंबर पर है। गाज‍ियाबाद व नोएडा में जहां स्‍वस्‍थ होने की दर क्रमश: 86.25 व 85.91 फीसद है तो वहीं बनारस में यह आंकड़ा 85.84 फीसद है। इतना ही नहीं माैतों के आंकड़ों में भी पि‍छले एक माह में 0.21 फीसद तक की कमी दर्ज की गई है। 16 अगस्‍त तक जहां जनपद में कोरोना से 103 मौतें हुईं थी। वहीं बीते 39 दि‍न में 100 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। यानी अब तक कुल 203 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

शहर16 अगस्‍त तक25 स‍ितंबर तक
 लखनऊ 54.99 80.80
 आगरा 43.86 43.70
 कानपुर 58.89 79.07
 गाजियाबाद 80.05 86.25
 नोएडा 85.79 85.91
 मेरठ80.52 71.10
 वाराणसी 75.96 85.84

(नोट : आंकड़े फीसद में।)

बनारस में सुधरी स्थिति

कोरोना से ठीक होने के मामले में 80.80 फीसद के साथ लखनऊ चौथे पायदान पर है। देश भर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं बनारस में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। हालां‍क‍ि अच्छी बात ये है कि जिस तेजी के साथ मरीज बढ़ रहे हैं, उससे अधिक तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। मृत्‍यु दर के मामले में भी काफी सुधार हुआ है। व‍िगत एक माह में मौतों का आंकड़ा 1.82 फीसद से घट कर 1.61 फीसद हो गया है। प्रदेश में सबसे अध‍िक मृत्‍यु दर 2.76 फीसद के साथ मेरठ सबसे आगे है। वहीं इसके बाद कानपुर का नंबर आता है, जहां मृत्‍यु दर 2.61 फीसद है। कानपुर के आंकड़ों से एक फीसद के बड़े अंतर के बावजूद बनारस तीसरे स्‍थान पर है।

शहर16 अगस्‍त तक25 स‍ितंबर तक
लखनऊ 1.19 (211)1.30 (653)
आगरा2.38 (103)1.26 (122)
कानपुर 3.06 (324)2.61 (628)
गाजियाबाद1.03 (67)0.57 (74)
नोएडा0.67 (43)0.42 (50)
मेरठ 3.77 (107)2.76 (210)
वाराणसी1.82 (103)1.61 (203)

(नोट : आंकड़े फीसद में।)

लखनऊ से पहुंची विशेषज्ञों की टीम

कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लखनऊ से आई दो सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम। डॉ. अवधेश व डॉ. कमलेश बनारस में कोरोना नियंत्रण के संदर्भ में यहां रहकर रणनीति तैयार करेंगे। इस संदर्भ में अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी व विदेश सचिव अनिल ढींगरा में डीएम कैम्प कार्यालय में कोविड कार्यों की समीक्षा की।

LIVE TV