कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए इस खास ऐप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरी प्रक्रिया

कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर दुनिया के कई देशों में अंतिम ट्रायल चल रहा है। वैक्सीन के इस अंतिम ट्रायल में भारत का नाम भी शामिल है। भारत की ही तीन बड़ी कंपनियों ने कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन कर दिया है। जिसके बाद सभी की आशाएं यहीं पर टिकी हैं कि जल्द ही वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया भी शुरु हो जाएगी।

आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से वैक्सीन प्रक्रिया को लेकर अभी तक कोई भी तारीख या निर्देश फिलहाल सामने नहीं आया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राकेश भूषण के अनुसार वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए एक खास ऐप बनाया गया है। यह ऐप टीकाकरण की प्रक्रिया पर नजर रखेगा। इस खास ऐप का नाम Co-Win है। इस खास ऐप को फ्री में डाउनलोड किया जा सकेगा। हालांकि अभी तक यह ऐप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि यह एक ऐसा मोबाइल ऐप है जो फ्री में डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध रहेगा। इसमें सेल्फ रजिस्ट्रेशन का भी विकल्प रहेगा। किसी भी पंचायक का मुखिया भी अपने पंचायत के लोगों के टीकाकरण के लिए अप्लाई कर सकेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना टीकाकरण का काम शुरुआती तौर पर तीन चरणों में होगा। इसमें पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरे चरण में आपातकालीन सेवाओं में जुड़े लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। राज्य सरकारों को इन लोगों का डाटा इकट्ठा करने का जिम्मा दिया गया है। तीसरे चरण में उन लोगों को टीका लगेगा जो किसी बीमारियों से जूझ रहे हैं।

LIVE TV