कोरोना वैक्सीन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दिया बड़ा बयान

कोरोना वायरस ने संपूर्ण विश्व में कोहराम मचा रखा है। हर किसी को इस वायरस की वैक्सीन का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है। हाल ही में कोरोना वैक्सीन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर ट्रंप ने कहा है कि कोविड-19 वैक्सीन अक्टूबर के महीने तक बनकर तैयार हो सकती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले कोरोना वैक्सीन तैयार हो जाएगी। इसके साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप ने डेमोक्रेट्स पर हमला बोलते हुए कहा कि वह लोग वैक्सीन को लेकर लोगों की उपेक्षा कर रहे हैं।

आपको बता दें, ट्रंप का यह बयान डेमोक्रेट्स के उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह टीका लाने पर ट्रंप के शब्दों पर भरोसा नहीं करेंगी। कमला हैरिस ने कहा “मैं सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों के शब्द पर भरोसा करूंगा, लेकिन डोनाल्ड ट्रम्प पर नहीं”।

LIVE TV