कोरोना वैक्सीन का दुनियाभर में सबसे बड़ा ट्रायल, जाने ताजा अपडेट

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच इसकी वैक्सीन के क्रम में सोमवार को दुनिया का सबसे बड़ा ट्रायल शुरु हुआ। इस ट्रायल में तकरीबन 30 हजार लोगों ने हिस्सा लिया है। आपको बता दें कि पूरी दुनिया कोरोना की वैक्सीन की खोज में लगी हुई है। हालांकि वह वैक्सीन जो आखिरी फेज में पहुंच चुकी है उसमें अमेरिका की वैक्सीन भी है। लेकिन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मॉडर्ना इंक के जरिए बनाई यह वैक्सीन सच में कोरोना से बचाने में कितनी कारगर होगी इसकी कोई गारंटी नहीं है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार वॉलंटियरों को भी यह नहीं बताया जाएगा की उनको वास्तविक वैक्सीन दी गयी है या फिर किसी और वैक्सीन का टेस्ट हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो खुराक दिये जाने के बाद वैज्ञानिक इस बात का नजदीक से अध्ययन करेंगे कि रोजमर्रा के काम करने के दौरान कौन सा ग्रुप ज्यादा संक्रमित पाया जाता है। मॉडर्ना ने बताया था कि वैक्सीन का टेस्ट जॉर्जिया के सवाना में किया गया था जो कि अमेरिका में फैले सात दर्जन से ज्यादा ट्रायल केंद्रो में से एक है।

LIVE TV