कोरोना वायरस : संक्रमित मां का दूध पीने के बाद भी बच्चा सुरक्षित

कोरोना संक्रमित मां का दूभ भी बच्चे के लिए सुरक्षित है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन में कोरोना संक्रमित मां को भी बच्चों को दूध पिलाने के लिए कहा गया है। इसी के साथ इन्हें प्रोत्साहित करने के लिए भी निर्देश दिये गये हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के सरकारी अस्पतालों में पिछले 120 दिनों में 42 संक्रमित माताओं की ओर से स्तनपान कराया गया। बावजूद इसके एक भी बच्चा कोरोना संक्रमित नहीं हुआ। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया कि लोगों को जागरुक करने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा। इसी के साथ यह भी बताया जाएगा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति में भी मां का दूध बच्चे के लिए सुरक्षित है।

LIVE TV