कोरोना वायरस की दहशत को देखते हुए इस वक्त सभी फिल्मों की रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी जा रही है. जब सिनेमा घरों में ताला लग चुका है और एक जगह भीड़ इकट्ठा करने पर रोक लग चुकी है तो ऐसे माहौल में फिल्मों की रिलीज पर असर पड़ा है. अब हॉलीवुड की दुनिया से वंडर वुमन के फैंस के लिए बुरी खबर है. इसकी अगली फिल्म वंडर वुमन 1984 की रिलीज तारीख भी आगे खिसका दी गई है.
पहले यह फिल्म 5 जून 2020 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह फिल्म 14 अगस्त 2020 को रिलीज होगी। फिल्म की अभिनेत्री गैल गडोट ने स्वंय एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी साझा की है।
https://twitter.com/GalGadot/status/1242525424384499713
सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आज के इस अंधकारमय और डरावने समय में मैं एक उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं। जहां हम एक बार फिर से मिलकर सिनेमा की शक्ति साझा कर सकेंगे। फिल्म की तारीख को बदलते हुए 14 अगस्त 2020 करने को लेकर उत्साहित हूं। आशा करती हूं कि सभी लोग सुरक्षित होंगे। आप सभी को मेरा प्यार।’
फिल्म की निर्देशक पैटी जेंकिन्स ने भी इस बारे में एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘हमने वंडर वुमन 1984 को बड़े स्क्रीन के लिए बनाया है और मुझे सिनेमा की शक्ति पर भरोसा है। आज के इस बुरे वक्त में थियेटर मालिकों से लेकर दूसरे लोग काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। इस वजह से हम अपनी फिल्म की तारीख को बदलते हुए उत्साहित हैं। तब तक सभी परिस्थितयों की बदलने की कामना करें।’ फिल्म की वितरण कंपनी वॉर्नर ब्रॉस ने इन द हाईट्स और स्कूब की रिलीज भी फिलहाल के लिए टाल दी है। वहीं मैलिग्नेंट जो पहले 14 अगस्त 2020 को रिलीज होनी थी उसकी रिलीज डेट अब वंडर वुमन की वजह से बदल दी गई है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस का संकट भारत से लेकर अमेरिका, इटली, ईरान समेत दूसरे देशों में गहराता ही जा रहा है। इस स्थिति में ज्यादातर सार्वजनिक जगहों पर लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है। इनमें सिनेमाघर भी शामिल हैं। इस वजह से मौजूदा स्थिति को देखते हुए हिंदी फिल्मों से लेकर अंग्रेजी फिल्में रिलीज नहीं की जा रही हैं। इस लिस्ट में जेम्स बॉन्ड- नो टाइम टू डाय, सूर्यवंशी और फास्ट एंड फ्यूरियस 9 सहित कई फिल्में शामिल हैं।