कोरोना पॉजिटिव हुए तो जाना होगा आइसोलेशन वार्ड, दिल्ली में अब नहीं होगा होम क्वारंटीन

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब केंद्र बचाव में आगे आ गया है। शुक्रवार को उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने होम क्वारंटीन को बंद करने का आदेश दे दिया। इसके बाद अब किसी भी कोरोना मरीज को कम से कम 5 दिनों के लिए इंस्टिट्यूशनल क्वारंटीन जरूरी कर दिया है। वहीं एलजी के इस फैसले को लेकर दिल्ली सरकार ने विरोध किया है और इसे मनमाना करार दिया है।


आदेश में उपराज्यपाल ने कहा कि 5 दिन इंस्टिट्यूशनल क्वारंटीन के बाद जिन लोगों में कोविड-19 के लक्षण नहीं होंगे उन्हें वापस घर पर क्वारंटीन के लिए भेज दिया जाएगा। हालांकि लक्षण वाले मरीजों को जरूरत पड़ने पर अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा। वहीं इस फैसले को लेकर दिल्ली सरकार के अधिकारी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो लोग जांच करवाने से कतराएंगे।


दिल्ली सरकार की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार दिल्ली में घर पर क्वारंटीन में लगभग 8500 मरीज है। ये सभी वह मरीज हैं जिनमें संक्रमण के कोई भी लक्षण नहीं हैं या मामूली लक्षण हैं।

यह भी पढ़ें… सीमा तनाव के बीच रूस का दौरा करेंगे राजनाथ सिंह, नहीं करेंगे चीनी नेताओं से मुलाकात

LIVE TV