कोरोना की वैक्सीन लगने के बावजूद भी कोरोना संक्रमित हुए हरियाणा के मंत्री अनिल विज! उठ रहे हैं हजारों सवाल

हरियाणा के मंत्री अनिल विज (Anil Vij ) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से दी। गौर करने वाली बात तो यह है कि उन्होंने नवंबर में ही कोरोना का स्वादेशी कोवैक्सीन (Covaxin) टीका लगावाया था। बता दें कि अनिल विज के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही उन्हें अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल के वीआईपी वार्ड में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। साथ ही उन्होंने संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना टेस्ट कराने की अपील की।

जानकारी के मुताबिक विज के भाई राजेन्द्र विज अपने पूरे परिवार के साथ कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वहीं अनिल विज टीका लगवाने के बावजूद भी कोरोना संक्रमित हो गए यह अपने आप में काफी सवाल कड़े करता है। आपको बता दें कि विज को भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन का टीका लगाया गया था। इस वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के 2 डोज शेड्यूल आधारित है जो 28 दिन के अंतराल पर दिए जाते हैं। वहीं इस वैक्सीन का प्रभाव दूसरे डोज के 14वें दिन बाद पता चलता है।

कंपनी के मुताबिक इस वैक्सीन के दोनो डोज लेने पर ही यह असर दिखाती है। बीते 20 नवंबर को कोरोना की स्वादेशी वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ के तीसरे चरण का पहला टीका हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में लगाया गया था। इस टीकाकरण को पीजीआई रोहतक की टीम की निगरानी में अंजाम दिया गया व वैक्सीन लग जाने के 30 मिनट तक उन्हें निगरानी में रखा गया था। लेकिन कोरोना का टीका लगने के बावजूद भी अनिल विज का कोरोना संक्रमित होना अपने आप में काफी सवाल खड़े करता है। वैक्सीन कंपनी पर भी यह घटना सीधा अंगुली उठाती है।

LIVE TV