कोटक महिंद्रा असैट मैनेजमेंट ने फ्लेक्स एसआईपी/एसटीपी लांच किया

कोटक महिंद्रानई दिल्ली| कोटक महिंद्रा असैट मैनेजमेंट कंपनी ने बुधवार को फ्लेक्स एसआईपी/एसटीपी (एफ-एसआईपी/एसटीपी) के लांच की घोषणा की। स्मार्ट निवेश की इस सुविधा से निवेशक उस समय अधिक निवेश करके बाजार की गतिविधियों का लाभ उठा सकेंगे जब बाजार धीमे चल रहे हों। कोटक महिंद्रा असैट मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध निदेशक निलेश शाह ने कहा, “फ्लेक्स एसआईपी (एफ-एसआईपी/एसटीपी) को पेश करके हम अपने निवेशकों की सहायता करने के लिए एक कदम आगे जा रहे हैं ताकि वे बाजार की परिवर्तनशीलता का अच्छा इस्तेमाल कर सकें।

एफ-एसआईपी/एसटीपी एक ऐसी निवेश सुविधा है जिससे निवेशक अपने एसआईपी निवेशों में से अधिक लाभ ले सकते हैं।”

एफ-एसआईपी/एसटीपी मासिक और तिमाही विकल्पों के अंतर्गत उपलब्ध है। इस विकल्प के अंतर्गत शामिल होने के लिए कम से कम छह किश्तें आवश्यक हैं। इक्विटी बाजार में निवेश करने के लिए यह एक आसान और प्रभावी तरीका है।

LIVE TV