कैशलेस पेमेंट का बहिष्कार… अब कैश में लेना होगा पेट्रौल!  

कैशलेस पेमेंट कानई दिल्‍ली। जहां एक और प्रधानमंत्री पीएम मोदी कैशलेस व्यवस्था पर जोर दे रहे हैं। वहीं ऐसा कुछ हुआ जिसकी वजह से पेट्रौल पम्प पर कैशलेस पेमेंट का बहिष्कार करने का फैसला ले लिया गया है। अगर ऐसा हुआ तो क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेट्रोल और डीजल खरीदने वालों को सोमवार से परेशानी हो सकती है। उन्होंने यह फैसला बैंक द्वारा हर सेल पर एक फीसदी लेवी लेने पर लिया है।

कैशलेस पेमेंट का बहिष्कार

मुंबई पेट्रोल डीलर्स की एसोसिएशन के मुताबिक अधिकत्तर पेट्रोल पंप एचडीएफसी की पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल ने एक बयान में कहा कि एक फीसदी मर्चेंट डिस्काउंट रेट के चलत हम लोगों ने 9 जनवरी 2017 से क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट नहीं लेने का फैसला किया है।

बंसल ने साथ ही कहा कि बैंकों के इस फैसले का असर उनके मुनाफे पर पड़ेगा। हर बैंक हर एक ट्रांजेक्शन पर एक फीसदी लेवी काटेंगे तो पेट्रोल डीलर्स कहां जाएंगे।

LIVE TV