अब कैंपस में नहीं मिलेगा जंक फूड, यूजीसी ने दिए निर्देश

कैंपस में जंक फूडनई दिल्ली। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (यूजीसी) ने सभी उच्चतर शैक्षणिक संस्थानों से अपने कैंपस में जंक फूड पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने का कहा है। साथ ही उन्हें स्टूडेंट्स को इस तरह की चीजों के यूज से बचने के लिए जागरूक करने के भी निर्देश दिए हैं। यूनिवर्सिटी और कॉलेज को संबोधित एक पत्र में यूजीसी के सचिव जसपाल एस संधू ने कैंपस में जंक फूड भंडार करने और बेचने पर रोक लगाने का आदेश दिया है। साथा ही उन्होंने सेहत बिगाड़ने वाली खाने पीने की चीजों के गलत परिणाम से छात्रों को अवगत कराने के लिए कदम उठाने को भी कहा गया है।

पत्र में सचिव ने लिखा है कि कॉलेजों में जंक फूड बैन करने से हेल्थी फूड के लिए नए स्टैंडर्ड्स तैयार होंगे और इससे छात्रों का जीवन बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इससे युवाओं में मोटापा कम करने में मदद मिलेगी, जिससे जीवनशैली के कारण पैदा होने वाली बीमारियों को रोका जा सकेगा क्योंकि जीवनशैली के कारण पैदा होने वाली बीमारियों का वजन बढ़ने से सीधा संबंध होता है।

इस पत्र में यह भी लिखा गया है कि इस तरह के संस्थान छात्रों के स्वास्थ्य पर अहम डेटा बैंक के तौर पर अपनी सेवा प्रदान कर सकते हैं। इसमें कहा गया है कि स्वास्थ्य संकेतकों जैसे बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई), शरीर के वजन का पर्सेंटेज और कमर-जांघ अनुपात पर सूचनाएं छात्रों के बीच उनके स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता पैदा करने में मदद करेंगी।

संधू ने यूनिवर्सिटीज को स्वास्थ्य संबंधित मामलों पर फैकल्टी और स्टाफ से ऑरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित करने की सलाह दी है। उन्होंने छात्र कल्याण विभाग के तहत ‘वेलनेस क्लस्टर्स’ भी स्थापित करने का मशविरा दिया है जो छात्रों के बीच उचित पोषण, अभ्यास और स्वस्थ आदतों के लिए काउंसिलिंग सेंटर्स का काम करेंगे। इससे छात्रों में मोटापा के मामले को कम करने में भी मनोचिकित्सीय सहायता मिलेगी।

LIVE TV