मुस्लिम प्रेम पर इस मुख्यमंत्री ने कुरेदे पुराने जख्म, पीएम मोदी को सिखाई नेतागीरी!

के चंद्रशेखर रावहैदराबाद| तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुस्लिम समुदाय के पिछड़े वर्ग पर दिए बयान की सराहना की है और कहा है कि इससे तेलंगाना में मुस्लिमों का आरक्षण बढ़ाने का रास्ता तैयार होगा।

मोदी ने रविवार को भुवनेश्वर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कार्यकारिणी की बैठक के दौरान कहा कि मुस्लिम समुदाय के पिछड़े वर्ग के लिए अधिक समावेशी नीति की जरूरत है।

के चंद्रशेखर राव का बयान

मोदी के इसी बयान पर राव ने कहा कि ‘इससे अच्छा संकेत जाएगा’।

तेलंगाना विधानपरिषद में मुस्लिमों के पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण बढ़ाकर 12 फीसदी और अनुसूचित जनजाति का आरक्षण बढ़ाकर 10 फीसदी किए जाने वाले विधेयक को पेश करते हुए राव ने मोदी के बयान का संदर्भ दिया और मुस्लिम समुदाय के आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग को आरक्षण दिए जाने की जरूरत पर बल दिया।

इससे पहले रविवार को ही इस विधेयक को तेलंगाना विधानसभा में पारित कर दिया गया।

विधेयक का विरोध करते हुए सदन की कार्यवाही रोकने की कोशिश करने वाले भाजपा के सभी पांच सदस्यों को निलंबित करने पर राव ने कहा, “प्रधानमंत्री का यह बयान अगर पहले आ गया होता तो भाजपा नेताओं को निलंबित करने की नौबत नहीं आती।”

तेलंगाना में मुस्लिमों की आबादी के 14 फीसदी से अधिक होने की संदर्भ देते हुए राव ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के सिर्फ पिछड़े वर्ग को ही आरक्षण दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं दिया जा रहा।

LIVE TV