केन्या में कड़ाके की ठंड, कॉफी दुकानों का कारोबार बढ़ा

केन्यानैरोबी। केन्या की राजधानी नैरोबी में खून जमा देने वाली ठंड के बीच कार्यालयों का काम-काज मंद हो गया है, क्योंकि कर्मचारी आसपास स्थित कॉफी की दुकानों में कॉफी की गर्मागर्म चुस्की लेने के लिए दुबके पड़े रहते हैं। नैरोबी के बीचो-बीच स्थित अजुर कैफे एंड रेस्तरां में युवाओं के एक समूह को कॉफी पर हंसी-ठिठोली करते देखा गया।

इस समूह के एक सदस्य 29 वर्षीय स्वरोजगार करने वाले सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) उद्यमी सैम गिटाऊ ने पूरी की पूरी दोपहर कॉफी पर बात करते हुए बिता दी। गिटाऊ ने कहा, “कॉफी की दुकान में इस भीड़ को देखते हुए स्पष्ट है कि कोई भी बाहर नहीं निकलना चाहता है।”

अजुर कैफे के एक पुरुष वेटर ने कहा कि जून मध्य में ठंड बढ़ने के बाद से ही काफी अच्छा कारोबार हो रहा है। वेटर ने कहा कि स्पेशलिटी कॉफी और ग्रीन टी की मांग सबसे ज्यादा है।

LIVE TV