केंद्र को BSP सुप्रीमो की सलाह, कहा- … कोई अनहोनी न हो जाए इसलिए वापस लें कृषि कानून

केंद्र सरकार द्वारा लागू नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। यदि बात करें किसानों की मांग की तो वे चाहते हैं सरकार इन तीनों कानूनों को वापस ले लेकिन सरकार को ऐसा करना मंजूर नहीं जिसके चलते केंद्र और किसानों के बीच असहमति बनी हुई है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार से किसानों को लेकर अपील की। उन्होंने केंद्र से अपील करते हुए कहा कि केंद्र सरकारको वापस लें ताकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर किसी नई परम्परा की शुरूआत न हो।

इसे लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक ट्वीट भी किया। अपने ट्वीट के माध्यम से उन्होंने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि, “बसपा का केन्द्र सरकार से पुन: अनुरोध है कि आन्दोलित किसानों की मांगों में से खासकर तीन कृषि कानूनों को जरूर वापस ले लेना चाहिए, ताकि कल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर किसी नई परम्परा की शुरूआत न हो और न ही दिल्ली पुलिस के संदेह के मुताबिक कोई गलत व अनहोनी हो सके।”

LIVE TV