केंद्र और बिहार सरकार के किए कार्यो राजग को लाभ मिलेगा : रामकृपाल

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव का मानना है कि राजग के लिए लोकसभा चुनाव में रास्ता साफ है।

उनका कहना है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने अद्भुत काम किए हैं, जिसका इस चुनाव में राजग को लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा नहीं है, वे कुछ मामले को लेकर लोगों दिगभ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।

रामकृपाल

उनका मानना है कि इस चुनाव में राजग के लिए विकास और केवल विकास ही मुद्दा होगा। ‘सबका साथ सबका विकास’ और बिहार में ‘न्याय के साथ विकास’।

कभी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के लिए ‘हनुमान’ माने जाने वाले रामकृपाल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नहीं थकते।

उन्होंने आईएएनएस के साथ विशेश बातचीत में कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार के इस पौने पांच साल में जितने काम हुए हैं, उतने काम किसी सरकार में नहीं हुए हैं।

पिछले लोकसभा चुनाव में राजद को छोड़कर भाजपा की टिकट पर पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती को हराकर संसद पहुंचने वाले यादव कहते हैं कि आज गांव-गांव बिजली पहुंच गई है।

उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र की चर्चा करते हुए कहा कि इस पांच साल में पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के 2500 गांवों को बिजली से जोड़ गया है।

उन्होंने दावा किया, “दियारा क्षेत्र के लोग कभी सोचे नहीं होंगे कि यहां बिजली पहुंच जाएगी, परंतु इन पांच सालों में वैसे गांवों में भी बिजली के खंभे और बिजली के तार नजर आने लगे।”

चीन लगा सकता है बीच में टांग, क्या पाक का देगा हमेशा साथ!

रामकृपाल आईएएनएस के साथ विशेष बातचीत में कहते हैं कि देश की जनता ने बिहार या देश में आज जो विपक्ष में हैं, उन्हें भी सरकार चलाने का मौका दिया परंतु वे उस मौके को गंवा दिया।

‘लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में महागठबंधन को इस चुनाव में कमजोर होने’ के संबंध में पूछे जाने पर यादव ने कहा, “विपक्ष के पास कुछ है ही नहीं। कोई भी व्यक्ति आज विकास के नाम पर वोट देता है और इस सरकार ने विकास कर यह दिखाया है कि सबका साथ सबका विकास क्या होता है?

बिना किसी भेदभाव के विकास हुआ है।”

LIVE TV