केंद्र और किसान संगठनों के बीच वार्ता शुरू, क्या इस बार बनेगी बात?

केंद्र सरकार द्वारा लागू नए कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर लगातार किसान अड़े हुए हैं। वहीं इस मामले को सुलझाने के लिए केंद्र और किसान संगठनों के बीच आज यानी शुक्रवार को 9वें दौर की बैठक होगी। यह बैठक 15 जनवरी यानी आज दोपहर 12 बजे से शुरु हुई है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने इस बैठक की खुद पुष्टि की। बैठक को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि, केंद्र सरकार किसान संगठन से जुड़े नेताओं के साथ मन से बातचीत के लिए तैयार है। उनकी इस बात पर संगठन ने जवाब देते हुए कहा कि हम भी तय कार्यक्रम के मुताबिक ही बातचीत को तैयार हैं। लेकिन हम सुप्रीम कोर्ट की समिति के समक्ष पेश नहीं होना चाहते हैं।

बता दें कि इससे पहले भी केंद्र व किसान आमने-सामने हो चुके हैं लेकिन उन तमाम बैठकों से किसानों को कोई राहत नहीं मिल सकी। जिसके कारण उन्हें अपना आंदोलन जारी रखना पड़ा। यदि बात करें किसानों की मांग की तो वे चाहते हैं कि सरकार इन तीन नए कृषि कानूनों को वापस ले लेकिन केंद्र इस बात पर राजी नहीं है। यही वजह है कि अभी तक इस मामले को सुलझाया नहीं जा सका है। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी को किसान देश का सिर ऊंचा करेंगे। बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की तरफ से ऐलान किया गया था कि वे भी बार जवानों के साथ ही कदमाल मिलाएंगे। यह परेड वाकाई इतिहासिक होगी।

LIVE TV