केंद्रीय मंत्री बनते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया की बढ़ी मुश्किल, विधायक ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज करवाया केस

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्रीय मंत्री बनते ही उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया। घटना 7-8 जुलाई के बीच की है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 जुलाई की देर रात 12:14 पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के अधिकृत फेसबुक पेज को अज्ञात हैकर्स के द्वारा हैक कर लिया गया। यह अकाउंट उनके आईटी सेल द्वारा चलाया जाता है। पेज हैक होने के बाद उससे आपत्तिजनक पोस्ट की गयी। इस दौरान सिंधिया के पुराने वीडियो सामने आए जिसमें वह बतौर कांग्रेस नेता बीजेपी के खिलाफ बयान दे रहे थे। इन वीडियो को अपलोड किया गया।

मामले को लेकर सोशल मीडिया टीम ने देर रात फेसबुक से संपर्क कर विवादित वीडियो हटवा अकाउंट रिकवर करवाया। गुरुवार को ग्वालियर दक्षिण से पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने ग्वालियर पुलिस में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

LIVE TV