कृषि कानून के बाद अब इन 2 मोर्चो पर भी सरकार से लड़ाई की तैयारी में राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत कृषि कानून के साथ ही अब दो और मौर्चों पर सरकार की मोर्चाबंदी करने की तैयारी में हैं। इसकी घोषणा भी उनके द्वारा कर दी गयी है। उन्होंने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से घोषणा की है कि अगर सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेती है तो अब यूनियन गन्ने और बिजली के मुद्दे पर भी मोर्चाबंदी करेगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गन्ने का रेट सवा चार सौ रुपए से कम मंजूर नहीं किया जाएगा। सरकार ने 370 रुपए का वादा साढ़े चार साल पहले अपने घोषणा पत्र में ही किया था अब उसके हिसाब से मंहगाई और जोड़ ले उसके बाद सरकार इसका रेट तय करे।

आपको बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत पंजाब, यूपी और हरियाणा के किसानों के साथ बीते 10 माह से दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे आंदोलन में प्रमुखता से शामिल हैं। वह यूपी गेट पर बैठे किसानों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। साल 2020 में नवंबर में यहां पर किसानों ने टेंट लगाए थे वह अभी तक लगे हुए हैं। सरकार किसानों को बुलाकर कई दौर की बातचीत कर चुकी है लेकिन किसान अभी भी अपनी जिद पर ही अड़े हुए हैं। किसानों का कहना है कि सरकार जब तीनों कृषि कानूनों को खत्म करेगी तभी वह अपना धरना समाप्त करेंगे। इससे पहले वह अपने घरों की ओर वापस नहीं जाएंगे।

LIVE TV