कुलभूषण जाधव मामले में सफलता पर पीएम ने कहा-सत्य और न्याय की जीत, सुषमा ने दिया धन्यवाद

कुलभूषण जाधव के मामले में अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘हम अंतरराष्ट्रीय अदालत के आज के फैसले का स्वागत करते हैं। न्याय और सत्य हमेशा जीतते हैं। अंतरराष्ट्रीय अदालत को बधाई कि उसने तथ्यों की पूरी पड़ताल के बाद निर्णय दिया। मुझे भरोसा है कि कुलभूषण जाधव को न्याय जरूर मिलेगा। हमारी अदालत हर भारतीय की सुरक्षा और बेहतरी के लिए हमेशा कार्यरत है।’

वहीं, पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कुलभूषण जाधव के मामले में अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए इस फैसले को भारत की बड़ी जीत बताया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जाधव के मामले को अंतरराष्ट्रीय अदालत में ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

इसके साथ ही आईसीजे में मजबूत तरीके से सफलतापूर्वक भारत का पक्ष रखने के लिए वकील हरीश साल्वे को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि इस फैसले से कुलभूषण जाधव के परिजनों को धीरज मिलेगा।’

क्या कभी खाया दुनिया का सबसे महंगा पनीर, बनता है इस जानवर के दूध से….

वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आईसीजे के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आईसीजे ने पाकिस्तान को आदेश दिया है कि वह कुलभूषण जाधव को कॉन्सुलर एक्सेस प्रदान करे। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर भारत के लिए यह बड़ी जीत है।

LIVE TV