उत्तरकाशी में खुलेगा पोषण पुनर्वास केंद्र, हर कुपोषित बच्चे को मिलेगा इलाज

कुपोषित बच्चोंनितिन रमोला

उत्तरकाशी। जिले में कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र खुलने जा रहा है। जिला महिला चिकित्सालय के एक वार्ड में केंद्र तैयार किया जा रहा है। इस केंद्र का शुभारंभ नवरात्र में होगा। सोमवार को जिलाधिकारी ने केंद्र का निरीक्षण किया तथा जरूरी व्यवस्था जुटाने के निर्देश सीएमएस को दिए।

जनपद में कुपोषित बच्चों की संख्या 35 है। इनमें अधिकांश बच्चों को जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने गोद लिया है। यह अधिकारी हर माह की पांच तारीख को बच्चों के पास जाते हैं और पौष्टिक आहार देते हैं। कुछ बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार आया है। लेकिन कुछ बच्चों का वजन नहीं बढ़ पा रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी ने टाटा मोटर्स रुद्रपुर से बात की।

टाटा मोटर्स ने कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत जिला महिला चिकित्सालय में पोषण पुनर्वास केंद्र खोलने को जरूरी सामान भेजा।

सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने जिला महिला अस्पताल स्थित वार्ड का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस वार्ड में कुपोषित बच्चों को भर्ती किया जाएगा। एक साथ वार्ड में पांच से छह बच्चे रह सकेंगे। उनके भोजन को लेकर चार्ट तैयार किया जाएगा। बच्चा लगातार चिकित्सक की निगरानी में रहेगा।

उन्होंने कहा कि वार्ड में बच्चों के लिए खेलने की भी व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि यह पहला मौका है जब सीएसआर के तहत उत्तरकाशी पोषण पुनर्वास केंद्र खोला जा रहा है।

LIVE TV