किसान महापंचायत : डीजे की धुन पर नाचते हुए पंचायत स्थल पर पहुंच रहे किसान

यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत में बड़ा रूप ले लिया है। जिसका नजारा साफ देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में किसान महापंचायत के लिए मंच और पंडाल सज कर तैयार हो गए हैं वही किसानों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। 4 सितंबर यानी शनिवार को हरियाणा पंजाब राजस्थान के पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों से आने वाले किसानों का सिलसिला शुरू हुआ जो शनिवार की देर रात तक लगातार जारी रहा।

किसानों का यह काफिला गाड़ियों ट्रैक्टर ट्रॉलीओं के अलावा बाइक और अन्य साधनों से लगातार जा आना जारी है, जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में डीजे की धुन पर नाचते हुए किसान साफ देखे जा रहे हैं। इनमें युवाओं की संख्या ज्यादा है मुजफ्फरनगर में इस समय महापंचायत की तैयारियों को लेकर ऐसा लग रहा है जैसे महाकुंभ की तैयारी हो। हालांकि किसान इसे किसान कुंभ की संज्ञा दे रहे हैं जिसमें शहर के विभिन्न रास्तों पर जाम की स्थिति है रविवार की सुबह अभी बहुत दूर है। लेकिन किसानों का रेला महापंचायत की ओर बढ़ रहा है किसान नेताओं का दावा है कि कई लाख किसान इस किसान महापंचायत में पहुंच रहे हैं। डीजे की धुन पर नाच रहे युवाओं को देखकर लगता है कि किसानों में कहीं ना कहीं भाजपा सरकारों के खिलाफ आक्रोश जरूर है, जिसकी वजह से किसान महापंचायत में यह भीड़ और यह नजारा साफ दिख रहा है।

LIVE TV