कालेधन को नए तरीके से किया सफेद, लिया सबका साथ और किया अपना विकास  

कालेधनसूरत। पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद से अमीरों ने अपने कालेधन को सफेद करने के नए–नए तरीके निकाले। सभी ने अपना दिमाग इस्‍तेमाल किया और कालेधन को सफेद करने में लग गए। लेकिन किशोर भजियावाले ने सबसे नायाब तरीका इस्‍तेमाल किया। इस फाइंनेशर ने कालेधन को सफेद करने के लिए करीब 700 लोगों का सहारा लिया। जिसके बाद अपने काम को अंजाम देने के लिए वह डमी बैंक अकाउंट की मदद लेने लगा।

भजियावाला वही आदमी है जिसके पास से आयकर विभाग को छापे के दौरान 10.45 करोड़ की अघोषित रकम मिली है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, आईटी विभाग के सूत्रों का कहना है कि भजियावाला के पास 27 बैंक खाते हैं, जिनमें से करीब 20 बेनामी हैं। इन बेनामी खातों की मदद से उसने बड़ी मात्रा में अवैध धन को वैध किया।

अब आयकर विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि 8 नवंबर के बाद से भजियावाला ने कितने पैसे निकाले और कितने जमा किए।

आयकर विभाग को भजियावाला के पास से 10.48 करोड़ कैश (सभी नए नोट), करीब  1.45 करोड़ रुपये का सोना, 4,92,96,314 रुपए मूल्य की गोल्ड ज्वैलरी, 1,39,34,580 रुपए की डायमंड ज्वैलरी और लाखों रुपए के कीमती धातुओं के बिस्कुट मिले हैं।

LIVE TV